रोटरी तथागत,रोट्रेक्ट क्लब और इनरव्हील क्लब के सदस्यों के बीच 15-15 ओवर का क्रिकेट मैच….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : 76 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पे रोटरी क्लब तथागत के द्वारा संत जोसफ स्कूल खंडकपर के परिसर में रोटरी तथागत ,रोट्रेक्ट क्लब बिहार शरीफ और इनरव्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ के सदस्यों के बीच 15- 15 ओवर का क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। सभी सदस्यो कोदो टीम में बांटकर मैच का आयोजन किया गया , रो0 डॉ0 अश्विनी कुमार,और रो0 दिनेश कुमार अलग अलग टीम के कप्तान चुने गए और बाकी सदस्यों को उनके कप्तान के द्वारा चुना गया ।
मनोरंजन और फिट रहने के उद्देश्यों से इस मैच का आयोजन किया गया गया। टॉस जीत डॉ0 अश्विनी कुमार की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 15 ओवर में 8 विकेट खो कर 125 रन बनाए इसके जवाब में रो0 दिनेश कुमार की टीम 10 ओवर में 7 विकेट गवां कर जीत हासिल की । इस क्रिकेट मैच का आयोजन स्वास्थ्य प्रति सजग रहने और अपने आप को फिट रखने के उद्देश्यों से आयोजन किया गया ।