#nalanda: हरेका कर्मचारी के एक बच्चे के इलाज हेतु मिला 14 लाख रूपया एडवांस…. जानिए
हरेका कर्मचारी के एक बच्चे के इलाज हेतु मिला 14 लाख रूपया एडवांस….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: हरनौत रेल कारखाना में कार्यरत कर्मचारी अमित कुमार के 6 माह का बच्चा बाइलरी एट्रेसिया नामक बीमारी से पिछले 3 महीना से ग्रसित है। इसके इलाज हेतु वह रेलवे के सुपर अस्पताल पटना तथा नई दिल्ली एम्स में लेकर गया जहां पर उसे इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर बाइलरी साइंस में ऑपरेशन करने का सुझाव दिया गया। आईएलबीएस में संपर्क करने पर डॉक्टर ने बताया कि बच्चे का लिवर ट्रांसप्लांट करना पड़ेगा, जिसमें कुल लगभग 20 – 22 लख रुपए खर्च होने की संभावना है। इतनी बड़ी धनराशि इकट्ठा कर पाना कर्मचारी के लिए असंभव सा हो गया था। इसके बाद उसने कारखाना के इसीआरकेयू के शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्र से संपर्क किया। यूनियन ने उसे सहायता दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर काफी प्रयास किया जिसके कारण गुरुवार को उसे हरनौत रेल प्रशासन द्वारा आईएलबीएस हॉस्पिटल को 14 लख रुपए निर्गत करने का आदेश जारी किया गया। इसीआरकेयू के शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्रा ने बताया कि यह बच्चा जब जन्म लिया था तभी से काफी कमजोर और बीमार रहता था। शुरू में लोगों को लगा कि जॉन्डिस का समस्या है। धीरे-धीरे इलाज कराने हेतु बड़े अस्पताल में ले जाने पर इसकी बीमारी की गंभीरता सामने आई। बीमारी की गंभीरता और इलाज का खर्चा देखकर कर्मचारी अमित कुमार निराशा सा हो गया था। क्योंकि उसके लिए इतना बड़ा रकम इकट्ठा करना असंभव था। श्री मिश्र ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस सहायता में हेल्थ यूनिट के एडीएमओ डॉक्टर असीम, सहायक कार्मिक अधिकारी संजीव त्रिवेदी, मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री आर आर प्रताप, हाजीपुर में पीसीएमडी और महाप्रबंधक महोदय का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हाजीपुर में यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव इस कार्य को मॉनिटर कर रहे थे। इसके कारण बहुत ही कम समय में उसे 14 लाख रुपया निर्गत करने का आदेश जारी हुआ है। अमित कुमार ने भी इसके लिए सभी यूनियन पदाधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों सहित तमाम कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है।