October 31, 2024

#nalanda: डीएम नालंदा द्वारा द्वितीय अपील से संबंधित 12 मामलों की सुनवाई की गई …जानिए

 

 

 

 

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत जिलाधिकारी नालंदा द्वारा द्वितीय अपील से संबंधित 12 मामलों की सुनवाई की गई …

 

 

 

 

 

 

 


ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर द्वारा आज 12 मामलों की सुनवाई की गई।
इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण हेतु संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आवश्यक आदेश दिए गये।

सिलाव अंचल के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत की सुनवाई के क्रम में जिलाधिकारी महोदय ने प्रश्नगत मामले को जिला निगरानी समिति द्वारा 15 दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन की मांग हेतु आदेश दिए ।

अंचल बिन्द के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत के प्रश्नगत मामले कोर्ट से संबंधित हैं ।

अंचल हिलसा के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत की सुनवाई के क्रम में अतिक्रमण मुक्त करने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की गई ।

अंचल चंडी के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत की सुनवाई के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी चंडी को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया।

अंचल बिहार शरीफ के परिवादी द्वारा कुल 7 शिकायतों की सुनवाई की गई, जो अंचलाधिकारी बिहार शरीफ /नगर उपायुक्त तथा लहेरी थाना से संबंधित है ।
संबंधित लोक प्राधिकारो द्वारा बताया गया कि पारिवादी एक ही विषय को बदल बदल कर लोक शिकायत निवारण कार्यालय में आवेदन देते रहते हैं तथा वे आदतन परिवादी हैं ।जिलाधिकारी महोदय ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह के चिन्हित झूठे आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु नियम संगत प्रावधान का पता करना सुनिश्चित करेंगे ।

परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत के विरुद्ध जिलाधिकारी महोदय ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग से प्रतिवेदन की मांग की गई ।

इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

Other Important News