October 18, 2024

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम नालंदा

नालंदा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन करें सुनिश्चित अन्यथा बीएलओ के विरुद्ध होगी कार्रवाई – जिला निर्वाचन पदाधिकारी

——————————–
4 नवंबर 2019
——————————–


मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत सभी मतदाताओं के सत्यापन के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिला में अब तक 58 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन इस कार्यक्रम के तहत किया जा चुका है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में 20 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले सभी बीएलओ को भी तलब किया गया था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को स्पष्ट रूप से कहा कि दो दिनों के अंदर 70 प्रतिशत से कम सत्यापन करने वाले बीएलओ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नालंदा विधानसभा क्षेत्र के तहत बेन प्रखंड में 24.55 प्रतिशत तथा इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के इस्लामपुर प्रखंड में 33.4 4 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन हो सका है। जिला पदाधिकारी ने दोनों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के विरुद्ध निर्वाचन कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर प्रपत्र “क” गठित करने का निर्देश दिया। असंतोषजनक प्रगति करने वाले सभी बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया।
अस्थावां प्रखंड की एक बीएलओ पुष्पा कुमारी द्वारा सत्यापन कार्यक्रम में उपलब्धि शून्य पाई गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया।

बिहार विधान परिषद के पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सभी पात्र एवं इच्छुक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में 6 नवंबर तक दर्ज करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित संतोषजनक प्रगति वाले विभिन्न बीएलओ उपस्थित थे।