December 5, 2024

गंदगी में आग लगा दी जाती है

गंदगी में आग लगा दी जाती है 

लखीसराय : – जिसकारण शहर में प्रदूषण का प्रकोप और बढा लखीसराय छठ पूजा के दौरान कई विक्रेता फल ,गन्ना एवं पूजा सामग्री की दुकानें लखीसराय के केआरके मैदान में सजाते हैं और उसके बाद पूरे केआरके मैदान में गंदगी का अंबार छोड़कर चले जाते हैं और फिर लोगो द्वारा इस गंदगी में आग लगा दी जाती है ।

जिसकारण शहर में प्रदूषण का प्रकोप और बढ़ जाता है ।
पहले ही बिहार के कई जिले प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप से परेशान हैं ।
देश में सबसे प्रदूषित हवा वाले शीर्ष 10 शहरों में पटना भी शामिल हो गया है।
यही नहीं राज्य के मुजफ्फरपुर और गया जिले की हवा का गुणवत्ता स्तर भी बेहद खराब हो गया है।
बिहार में पटना सबसे प्रदूषित शहर की श्रेणी में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा रविवार को जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार पटना का पीएम 2.5 का स्तर 428 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकॉर्ड किया गया।।
लखीसराय में भी प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है
स्टेशन से किउल नदी को देखने पर नदी एवं उसके पास काफी धुंधला नजर आता है ,
लोग इसे कुहासा समझने की भूल कर रहे हैं पर सच तो यह है की यह कुहासा नही प्रदूषण का बढ़ता स्तर है ।।
अगर लोग आज इस बात को नही समझे तो वो दिन दूर नही जब लखीसराय में भी लोग जहरीली हवाओं से बचने के लिए मास्क पहने को मजबूर हो जाएंगे ।।

Other Important News