October 9, 2024

एक्टिविटी कैलेंडर

खबरें टी वी व्यरो – फेस्टिवल खत्म अब एग्जाम शुरु होंगे. सबसे पहले सी बी एस ई 10 वीं और 12 वीं के परीक्षाओं को लेगी. सीबीएसई ने अगले साल होने वाले परीक्षाओं को लेकर डेट का एलान कर दिया है. सीबीएसई परीक्षा को लेकर एक्टिविटी कैलेंडर जारी कर दिया है. कहा जा रहा है कि 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो सकती है.
एक्टिविटी कैलेंडर के मुताबिक 2 मार्च से बोर्ड के मुख्य विषयों की परीक्षाएं हो सकती हैं. सबसे पहले 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच बोर्ड के छात्रों का प्रैक्टिकल लिया जाएगा. इस बार प्रैक्टिकल एग्जाम होम सेंटर की बजाय दूसरे स्कूलों में लिया जाएगा. इस कैलेंडर में सीबीएसई की तरफ से 2019 – 20 के सेशन का कार्यक्रम बताया गया है. इस कैलेंडर में बोर्ड की तरफ से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है.

Other Important News